92 / 100

Broom has been given a lot of importance in Sanatan Shastras because it is the symbol of cleanliness. 

As per our Shastras, where there is cleanliness and tidiness, Mahalakshmi resides there. Not only Maa Mahalakshmi but all the deities reside in that house where purity resides.

In today’s article, we will talk about some things related to health, so that we can know that not only in Sanatan Dharma but also in Vastu Shastra, the broom has been given a lot of importance because broom destroys the dirt and where the dirt remains, the same worker resides and where cleanliness resides, it is considered to be the house of Mahalakshmi.

Work and spiritual scholars in the health department believe that broom is a feminine noun, which is why broom has been associated with Lakshmi, it has been given a free noun and that is why it is beneficial to buy broom only in feminine number. In this article of yours, I will tell you things like –

1) What are the rules of the broom?

2) What happens if you keep the broom in a standing position?

3) Where should the broom face be?

4) How many brooms should be there in the house?

5)) Where and how to keep the broom?

7) What should be done with the old broom?

6) What happens if you sweep the house again and again?

7) When should the broom be bought?

What are the rules of the broom? & Which day we should buy the broom?

When should the broom be bought? We have already told you that the broom is a female numerical item, that’s why if you want to buy a broom, even dates are considered to be important, such as between Beeja, Chaturthi Srishti, Ashtami, Dashami, Dwadasi, Chaturdashi and that’s why in the scriptures, there is a rule to buy a female-dominated number ie 2,4,6,8,10,12,14

Which day we should not buy a broom?

That broom should never be bought on Pratipada, Teej, Panchami, Saptami, Dashami, Ekadashi, Dwadashi, Purnima, and Amavasya because all female prime numbers have been told as even dates (2,4,6,8,10,12,14) and male prime numbers Odd dates (1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15) have been mentioned. As far as possible, a broom should never be bought on a full moon or new moon.

Is OK to buy a broom on Wednesday or Saturday?

According to scholars, the best days for buying brooms are those feminine energies days such as Monday and Friday. Wednesday and Saturday are days to avoid because Wednesday is Governs by Mercury which is said to be Prince in Astrology Numerology whereas Saturday is governed by Planet Saturn which is considered to be Old Man in Astrology hence they aren’t considered male energies by a few Astro Scholar and hence few scholars consider Mercury and Saturn as Impotent planet ( Napunshak Graha ).

Can we buy Broom on Friday or Monday?

As I said, Monday and Friday are considered to be water dominated and feminine, that’s why brooms should be bought on Monday or Friday only.

Should we buy a broom on Wednesday?

On the days from Sunday to Saturday, Wednesday and Saturday are considered malefic planets while Sunday, Thursday, and Tuesday are considered malefic planets.

While Shani is considered an old man and an old man does not have the same strength and power as a young man, that is why it is forbidden to buy a broom on Saturdays also. But, certainly, Mercury and Saturn are not malefic planets.

Can I buy a broom on any lunar day?

This question has been asked many times to me, can I buy a broom on any lunar day, the answer is yes, whether it is Shukla Paksha or Krishna Paksha, you can go to any side and buy a broom and bring it home, but this thing is sure It is said that taking a broom on Amavasya is considered prohibited.

How to use the broom?

Scholars believe that after buying the broom, it should be ribboned when it is brought home, if it is not possible to worship it, then it should be lightly beaten with cheetahs and it should be kept very carefully, something like this in the eyes of the general public I should not see that broom, keep it in such a way as if it is any money kept in my safe.

There is a ritual in many sects and castes that buys Broom only once a year and worships it.

Therefore it is the practice of buying it in many houses on the occasion of Diwali and New Year.

In which direction the broom should be kept? / Where and how to keep the broom?

Scholars believe that keep the broom in any corner, but never keep it in the north-east because it is considered sacred and north-east means the place of Lord Shiva. 

Therefore do not keep the broom in north-east corner. Keep in mind that when keeping the broom under the cabinet or any wooden rack, cover it completely so that it does not come into the eyes of the public.

According to Vastu, Mercury has come in the north direction and according to Vastu, the goods of prosperity have come, that is why there should not be a broom in the north direction.

Where do you put mops and brooms?

As mentioned, keep mops ( can be kept in the washroom ) and brooms ( in a safe area, secretly away from public view but not in North East, East Direction or near to North or Temple/Meditation Room ) 

Can we hang the broom on a wall?

No, Avoid keeping the broom hanging on the wall

Vastu Tips for Jharu Broom
Should the broom be kept in the kitchen?

There is no fault in keeping the broom in the kitchen, but keep in mind that if the kitchen is located in your north or northeast corner, do not keep the broom and if the mops or broom contain more dust then it is better to keep such mops/broom in washroom area.

Is it appropriate to keep two brooms together?

According to Vastu Shastra and some scholars, keeping two brooms at the same time is considered inauspicious, that’s why everyone who has two brooms in the house should keep one broom in use and keep the second broom which is not in use in some other place.

Where should the direction of the mouth/face of the broom be?

It is considered appropriate to keep the broom facing north or northwest.

In what position should the broom be kept? / Can the broom be kept in a vertical position?

If you want to keep the broom, never keep it in a standing position, that is, do not keep it in a standing position and keep it lying down, if possible, cover it with a cloth cover.

When should a new broom be used?

When to use a new broom on an even date, if there is time, use it only on an even date (i.e. 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14).

What happens if you keep the broom standing?

By keeping the broom standing, auspicious energy is generated in the house, which causes Vastu defects and troubles in the house.

Is it appropriate to keep a broom in the north direction or near the vault?

As I told you that the north direction is considered to be the place of wealth and prosperity and Lord Kuber, that is why it is not considered worthy to keep the broom towards the north.

Which is the best direction to keep the broom?

If you listen to me, then the best direction to keep the broom is considered to be South-West-that is Nairuthi direction.

What is the best time to sweep? What happens with sweeping done at 4 am in the early morning?

Scholars say that if you have to sweep, then the best time of all is from Brahma Muhurta to 10 or 11 in the morning.

Never sweep at the time of sunset or after the sun i.e. after 6:00 in the evening.

The scripture also says that if you are preparing to go for a long pilgrimage or a long journey, never sweep the house while leaving the house.

The broom should be given as much respect as you give respect to Mahalakshmi because if you keep the broom with respect then there will be happiness in your house.

Vastu Tips for Broom in Bedroom

What are the rules for sweeping like a broom?

Just as I have given all the rules above for sweeping, in the same way, all these rules will apply to mopping.

What should be put salt in water while mopping?

Mopping with salt in water while mopping removes negative energy from the house or that Vastu.

What is the rule for taking the broom out of the house / what should be done with the old broom?

If the broom has become very old or has been cut or is in a state of destruction, the broom should be taken out of the house on Tuesday or Saturday because Tuesday and Saturday are considered odd days which are male-dominated.

Similarly, never take the broom out of the house in the morning and never take the broom out of the house in the afternoon.

Where should we throw the old broom?

The old broom should never be burnt, nor should it be thrown in water or sea, or river. With all due respect – it should be thrown in the garbage bin and that too should be taken out of the house only on Tuesday or Saturday.

I pray to God that this article written with the intention of public welfare will give relief to all of you from suffering.

Love & Light,

Nirav Hiingu

8 Vastu Tips on Broom

झाड़ू को सनातन शास्त्रों में बहुत अधिक महत्व दिया गया है क्योंकि झाड़ू  मूल रूप से सफाई का परिचायक है और शास्त्रों में यह बताया गया है कि जहां स्वच्छता और सफाई होती है वहीं पर महालक्ष्मी का निवास होता है । न  केवल महालक्ष्मी का  बल्कि सारी देवी देवताओं  का निवास स्थान उस ग्रह में रहता है जहां पर शुद्धता पवित्रता  रहते हैं ।

आज के इस लेख में हम स्वास्थ्य से जुड़ी हुई कुछ बातें करेंगे जिससे हमें पता चले कि न केवल सनातन धर्म में बल्कि वास्तुशास्त्र में भी झाड़ू को बहुत अधिक महत्व दिया गया है क्योंकि झाड़ू  गंदगी को नष्ट कर देता है और जहां गंदगी रहती है वही दरिद्रता का वास होता है और जहां स्वछता रहती है वहां की महालक्ष्मी का निवास माना गया है ।

स्वास्थ्य विभाग में काम और आध्यात्मिक विद्वानों का मानना है झाड़ू  स्त्री वाचक संज्ञा का कारक है अर्थात झाड़ू को  इसीलिए लक्ष्मी से जोड़ा गया है उसको स्त्री  वाचक संज्ञा प्रदान की गई है और इसीलिए झाड़ू को केवल स्त्री प्रधान अंक  में खरीदना लाभदायक है।आपको इस लेख में कई  विषयों  पर चर्चा करेंगें   जैसे –

१) झाड़ू के क्या नियम है?

२) झाड़ू खड़ा करके रखने से क्या होता है?

३) झाड़ू का मुंह किधर होना चाहिए?

४) घर में कितनी झाड़ू होनी चाहिए?

५)) झाड़ू कहां और कैसे रखें?

७) पुरानी झाड़ू का क्या करना चाहिए?

६) घर में बार बार झाड़ू लगाने से क्या होता है?

७) झाड़ू कब खरीदना चाहिए?

झाड़ू के क्या नियम है? झाड़ू कब खरीदना चाहिए?

झाड़ू कब खरीदना चाहिए? हम बता चुके हैं कि झाड़ू स्त्री संख्यावाचक वस्तु बताई गई है इसीलिए झाड़ू को खरीदना हो तो सम तिथियां की प्रधानता मानी  गयी  हैं जैसे के बीच चतुर्थी, षष्ठी , अष्टमी, दशमी, चतुर्दशी और इसीलिए जहां शास्त्रों में स्त्री प्रधान अंक में खरीदने का विधान है उसी प्रकार पुरुष प्रधान अंक  जैसे कि  प्रतिपदा, तीज,  पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, पूर्णिमा और अमावस्या को झाड़ू कदापि नहीं खरीदनी  चाहिए क्योंकि सारे स्त्री प्रधान अंक को सम तिथि ( 2,4,6,8,10,12,14 ) बताया गया है और पुरुष प्रधान अंक को विषम तिथि ( 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15 )बताया गया है।  जहां तक संभव हो सके पूर्णिमा को और अमावस्या को झाड़ू कदापि नहीं खरीदना चाहिए।

झाड़ू खरीदने के लिए लाभदायक वार

विद्वानों के अनुसार जिस प्रकार चनपटिया झाड़ू  खरीदने के लिए सबसे अच्छा माना गया है उसी प्रकार 7 वारों  में  सोमवार और शुक्रवार को जो कि स्त्री वाचक संज्ञा वार माने गए हैं इन्हीं 2 दिनों पर आप को झाड़ू खरीदना चाहिए।

शुक्रवार के दिन क्या खरीदना चाहिए?

जैसे की मैंने बताया , सोमवार और शुक्रवार को जल प्रधान और स्त्री वाचक मन गया है , इसीलिए सोम या शुक्रवार को ही झाड़ू खरीदना चाहिए ।

क्या बुधवार को झाड़ू खरीदना चाहिए?


रविवार से लेकर शनिवार तक दिनों में बुधवार और शनिवार को नपुसंक ग्रह माना गया है जबकि रविवार, गुरुवार, और मंगलवार को पुरुष ग्रह माना गया है। 

पर ऐसा नहीं है कि बुधवार और शनिवार को नपुंसक ग्रह मानना चाहिए क्योंकि बुध ग्रह को युवराज माना गया है क्योंकि वह एक बालक रूप में जाना जाता है इसीलिए बुध की संज्ञा नहीं दी गई। 

जबकि शनि ग्रह को एक वृद्ध ग्रह माना गया है और वृद्ध व्यक्ति के अंदर में शक्ति और सामर्थ्य नहीं होती जितनी एक युवा के अंदर होती है इसीलिए शनिवार को भी झाड़ू  खरीदने के लिए मना कर दिया गया है। पर यह बात निश्चित है कि बुध ग्रह और शनि ग्रह नपुंसक ग्रह नहीं है।

 क्या किसी भी पक्ष में झाड़ू खरीद सकते हैं?

यह प्रश्न कई बार मुझसे पूछा गया है क्या अब किसी भी पक्ष में झाड़ू खरीद सकते हैं इसका उत्तर है हां। आप चाहे तो शुक्ल पक्ष हो या कृष्ण पक्ष में कोई भी पक्ष में जाओ और झाड़ू खरीद कर घर पर ला सकते हैं पर यह बात निश्चित है कि अमावस्या में झाडू लेना निषेध माना गया है।

Keeping Broom in Vertical Position brings Negative Vibes in Vastu

झाड़ू का उपयोग कैसे करें?

विद्वानों का मानना है कि झाड़ू को खरीदने के बाद घर लाने पर उसका अभी रिबन करना चाहिए यदि पूजन ना कर सक तो उसके ऊपर हलके हलके पानी के छींटें मार देने  चाहिए और उसको बहुत ही संभाल करके रखना चाहिए – कुछ इस तरह से कि  सामान्य जनता की  नजर में वो झाड़ू दिखाई ना दे। उसे इस प्रकार के संभाल के रखें  जैसे कि तिजोरी में रखा हुआ कोई धन हो।

कई संप्रदाय और जातियों में यह प्रथा है कि झाड़ू को वर्ष में केवल एक बार खरीद करके उसका पूजन करके जो ही वह नया झाड़ू काम में लिया जाता है और इसीलिए नववर्ष के अवसर पर कई घरों में नया झाड़ू खरीदने का प्रचलन है।

झाड़ू को कौन सी दिशा में रखना चाहिए?/झाड़ू कहां और कैसे रखें?

विद्वानों का मानना है झाड़ू को किसी भी कोने में रखे पर उसे ईशान कोण में कदापि ना रखें क्योंकि वह पवित्र फिर तो माना गया है और ईशान अर्थात भगवान शिव का स्थान माना गया है इसीलिए ईशान कोण में ना रखें। आप किसी भी कोने में झाड़ू को रख सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें -झाड़ू को रखने पर उसे पूरी तरह से ढक के रखें ताकि वह जनता की नजर में ना आए।

उत्तर दिशा को बुध ग्रह का और वास्तु के अनुसार समृद्धि का स्थान माना गया है इसीलिए उत्तर दिशा में झाड़ू का निवास नहीं होना चाहिए।

झाड़ू को किचन में रखना चाहिए?

झाड़ू को किचन रखने में कोई दोष नहीं है पर यह ध्यान रखे कि अगर आपका किचन/रसोईघर  उत्तर या ईशान कोण में स्थित हो तो झाड़ू न रखे ।

क्या एक साथ दो झाड़ू रखना उचित है?

वास्तु शास्त्र और कुछ विद्वानों का एक साथ में दो झाड़ू रखना और अशुभ माना गया है इसीलिए जिस घर में दो झाड़ू हों  तो एक झाड़ू को उपयोग में रखें और दूसरे झाड़ू  को जो उपयोग में ना हो उसे किसी अन्य स्थान पर संभाल करके रख दें।

झाड़ू का मुंह किधर होना चाहिए?

झाड़ू का मुँह उत्तर या उत्तर पश्चिम में रखना योग्य माना  गया है ।

झाड़ू को किस अवस्था में रखना चाहिए?/क्या झाड़ू को खड़ी स्थिति में रखा जा सकता है?

झाड़ू को रखना चाहते हैं तो उसे स्टैंडिंग पोजिशन में कदापि ना रखें अर्थात खड़ी अवस्था में ना रख कर लेटा कर रखें संभव हो उसके ऊपर किसी वस्त्र के  आवरण से ढक दें।

नई झाड़ू कब इस्तेमाल करनी चाहिए?

नई झाड़ू कब इस्तेमाल सम तिथि में अगर समय हो तो सम तिथि ( अर्थांत – २, ४, ६, ८, १०, १२, १४ ) में ही इस्तेमाल करे ।

झाड़ू खड़ा करके रखने से क्या होता है?

झाड़ू खड़ा करके रखने से घर में अशुभ उर्जा उत्पन्न होती है जिसे घर में वास्तु दोष और कलेश होता है ।

क्या उत्तर दिशा या तिजोरी के पास झाड़ू रखना उचित है ?

जैसे कि मैंने बताया कि उत्तर दिशा धन समृद्धि और भगवान कुबेर का स्थान माना गया है इसीलिए उत्तर दिशा की तरफ झाड़ू रखना योग्य नहीं माना गया।

झाड़ू रखने के लिए सबसे श्रेष्ठ दिशा कौन सी है?

यदि मेरी बात माने तो झाड़ू रखने के लिए सबसे श्रेष्ठ दिशा दक्षिण – पश्चिम – नैरूठी दिशा मानी गई है।

झाड़ू लगाने  के लिए सबसे श्रेष्ठ समय कौन सा है?/सुबह 4:00 बजे झाड़ू लगाने से क्या होता है?

विद्वान कहते हैं यदि आपको झाड़ू लगाना ही है तो सबकी श्रेष्ठ समय ब्रह्म मुहूर्त से सुबह १० या ११ बजे   तक सबसे अच्छा समय माना गया है।

सूर्यास्त के समय या सूर्यास्त के बाद अर्थात शाम को 6:00 बजे के बाद कभी भी झाड़ू ना लगाएं ।

शास्त्र यह भी कहता है कि यदि आप लंबी तीर्थ यात्रा या लंबी यात्रा के लिए जाने की तैयारी कर रहे हो तो घर से निकलते वक्त घर में झाड़ू कदापि ना लगाएं।

झाड़ू को उतना ही मान सम्मान मिलना चाहिए जितना आप महालक्ष्मी को मान सम्मान देते हैं क्योंकि यदि आप झाड़ू को मान सम्मान सहित रखेंगे तो आपके घर में सुख समृद्धि और जीवन में लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी।

झाड़ू की तरह पोछा लगाने के लिए कौन से नियम है?

जिस प्रकार प्रकार झाड़ू लगाने के लिए ऊपर मैने सारे नियम बताए हैं उसी प्रकार पोछा लगाने के लिए भी यही सारे नियम लागू होगे।

पोछा लगाते समय पानी में क्या डालना चाहिए?

पोछा लगाते समय पानी में नमक डाल कर  पोछा लगाने से घर या उस वास्तु में नकारामक ऊर्जा समाप्त हो जाती है ।

झाड़ू को घर से बाहर निकालने का नियम/पुरानी झाड़ू का क्या करना चाहिए?

झाड़ू बहुत पुराना हो गया हो या कट गया हो या पूरी तरह से नष्ट होने की अवस्था अवस्था में झाड़ू को मंगलवार या शनिवार को घर से बाहर निकालना चाहिए क्योंकि मंगलवार और शनिवार को विषम तिथि मानी गई है जो कि पुरुष प्रधान तिथियां है। 

इसी प्रकार झाड़ू को घर से बाहर निकालने के लिए सुबह का समय कभी ना रखें और मध्यान्ह को भी झाड़ू को घर से बाहर कभी लेकर नहीं जाना चाहिए।

पुरानी झाड़ू को कभी भी जलाना नहीं चाहिए ना ही उसे जल में या समुद्र में या नदी में प्रवाहित करना चाहिए । पूरे मान सम्मान के साथ – उसे कचरे के कूड़े में डाल देना चाहिए और  वह भी केवल मंगलवार या शनिवार को ही घर से बाहर निकालना चाहिए।

ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि जनकल्याण की इच्छाभाव से लिखा गया ये लेख आप सभी को कष्टों से निवारण दिलाएगा। 

आपका हितेषी,

नीरव हिंगु