96 / 100

Vastu for Office : A good businessman always makes progress with his nice communication and sweet nature and acquires power and authority in his industry and niche.

Your behaviour should not be so flexible that everyone takes undue advantage of your humble nature and vulnerability.  Your behaviour should not be so harsh that people are afraid to contact you. You are not easily approachable.

I would say that behaviour is the basic mantra in a businessman. The modern management gurus also say that your behaviour increases wealth, name, fame and helps to expand any business. 

Behaviour is the basic mantra of the world in the business world. In Hindu scriptures, ‘Siddha Bisa Yantra’ has been written in detail under Yantra Shastra wherein, the details of the ‘power of Navarna Mantra of Shri Jagadamba’ has also been given. 

Applying/fixing this Bisa Yantra at the doorstep of the shop/office or the wall or threshold will give good visibility and new clients in business.  

The scholars also say that the effect of any kind of bad eyesight ( also known as Baddua for Buri Nazar) does not enter your premises and one get rids of Dosha in Vastu for Office, after applying this Durga Bisa Yantra. 

How to fix Bisa Yantra for remove dosha in Vastu for Office

In a way, this yantra works as a shield of protection for your businesses, but it will work only when it is made on Bhojpatra at an auspicious time and one has to infuse the positive energy in this Bisa Yantra to get rids of Dosha in Vastu for Office. 

This procedure is known as ‘Pran Pratistha Kriya’ and this kriya needs to be done by a Brahmin who is pure in thought, words and action and who follows the Vedic lifestyle. 

After the Pran Pratistha Kriya,  Bisa Yantra is kept in the shop or business place or factory.

Ganesh Sthapan for Vastu for Office

The idol of Shri Ganapati should be established in your business or shop. The idol of Shri Ganesh Ji should be kept in mind that before worshipping Ganesha should be placed in a Cashier Box/Drawer or Safe Vault.

You should worship your deity in your shop daily. You should also place a picture of Spiritual Yogis like Lord Shiva, Swami Vivekananda, if possible,

The businessman should worship the deity with flowers or flower garlands, incense sticks in his office and bow with reverence in front of the picture or idol of the deities.

Worshipping your Issht-deity in the office with complete devotion and with pure intention brings an increase in business while the owner’s resolution power propagates in his mind.

This worship method is not just beneficial for business but it is mandatory for a person of any field of life to worship his Ishta Devta and Kul Devta thereby vanish the Dosha in Vastu for Office and Home.

Tips for Removal of Greha Dosha in Vastu for Office

Vastu Shastra and Hindu Dharma Shastra say that one-sixth or one-tenth part of the profit must be donated or spent in charity, religious work out of the net profit earned through his business. 

This will bring more profit and progress to the business. 

By religious work, I mean the ability to do the feeling of welfare for the living being only.

Sometimes due to competition in the market or due to some other reasons your business may also fail.

It is also said that a businessman should place lemon and green chillies at the main gate in such a place where every visitor can see the lemon-chilly. 

This will protect from bad eyes/intentions of evil-minded people and clear dosha in vastu for office.

Siddha Indrani Bisa Yantra – or Bisa Yantra is a manifestation of divine energy. 

Durga Bisa Yantra and Vastu For Office

There is a Famous saying that – Jisse pass ho Bisa, Uska Kya Kare Kadisha (means – Those who place or wear the Bisa Yantra – even the Lords do not interfere in their Lives).

Tantra

If seen from the business point of view, even after making a lot of efforts, you incur losses in business, then the business owner should consult with the Best Vastu Consultant and establish Indrani i.e. Siddha Bisha Yantra.

If theft continues in your shop, office or your factory or it has become natural to steal the item or threat from the rivals or sometimes your vendors/customer does not pay the price without bothering you. 

Your products/ items are stolen from the factory or the office or under any circumstances, then the Vastu Shastra Consultant should always establish a Bhoomi Yantra, which is called Mangal Yantra, at the office of the person or his factory with the complete rituals.

If an accident like a fire-break etc happens in any office or factory then the Vastu Shastra Consultant should establish a Bhoomi Yantra and Indrani Siddha Bisa Yantra in the office or Factory.  

So that there can be an increase in business and this will also help you to avoid loss thus erase the dosha in vastu for office.

It is better that this Siddha Bisa Yantra should be established/placed in the east direction, if this is not possible, then the person should dig a deep pit 2 feet below the ground and place the Siddha Bisa Yantra.

If you feel that there is no prosperity in business or there is an in-flow of money but there are no savings, then place the idol of Ganpati from the front and back. at the doorstep of the shop or the main door of the shop, 

It is believed that this Ganpati Ji’s vision gives blessing to the people in the surrounding but the back of Ganpati gives poverty, that’s why the person should if he establishes Ganpati on the wall above the main door at his process office or even at home. 

Then install another idol of the same size at the same level on that wall on the other side of the inner wall. 

This will not only attract the nectar and the auspicious vision of Lord Ganapati to your customers but also, it will give you happiness and prosperity.

Vastu Shastra says that if a white Ganpati and a silver Shree Yantra (which is coin size) is installed on the door frame or placed in the wall of the office of the factory house, it gives very good results. 

Your business continues to grow at a fast pace. In that memorandum, both Lakshmi and Lord Ganapati are equally blessed.

If the position in the birth chart of the Sun is unfortunate and negative, then that means it is certain that the shop or factory will give you inauspicious vibrations.

When Sun is the debilitated sign in the birth chart of a person then that person always experiences pain even after having commercial gains and suffers from internal troubles as well as family problems.

In such a situation, the person always suffers from public nuisances like agitation, riot, anti-social element or bad state of mind, fire, robbery etc.  His business condition worsens and moves towards destruction. 

Then the owner should install the Siddh Bisa Yantra so that such a fault can be rectified and taken care of dosha in vastu for office.

If there are lots of complaints by any government official in the State or Central Government or, the person should establish Lord Surya Yantra in East Direction and keep in mind that Yantra should be established at the auspicious time of Sunday. 

The yantra should be installed in the East direction and one must chant one rosary of the Surya mantra daily.

If you want profits in business, then it is necessary to have Sahastranama, 1000 Names of Shri Lakshmi recited once a week, in your shop or office. You can also do Lakshmi recitation/chanting yourself or you can get it done by a holy Brahmin. 

As per the Scriptures and Scholars, for business progress, one should draw with KUMKUM – Shri Lakshmi Ji, Ganesh Ji, Swastik Om or fish or cross or 786 etc. 

One must draw these auspicious signs at the main gate and perform aarti with lamps and incense sticks daily. 

Always face the North-East direction while worshipping, sit towards the northeast and chant the mantra. 

If the person wants to drink water, then keep your face in the northeast direction. Have food,  facing east and if you need to sleep in your establishment or factory, then keep your bed in such a way that your HEAD is always in the south direction.

If there are more windows and doors in the south-west direction, then close it so that Vastu dosh can be prevented.

Let me know, how did you find this article on Vastu for Office and Home?

Regards,

Nirav Hiingu

कैसा हो वास्तु के अनुसार ऑफिस Kaise ho Vastu for Office

व्यवसाई के लिए आवश्यक है कि वह अपने सहज और मधुर स्वभाव के द्वारा व्यापारिक उन्नति करें और उसमें सामर्थ्य प्राप्त करें ।

आपका व्यवहार इतना भी लचीला नहीं होना चाहिए कि सब कुछ समाप्त हो जाए और आपका व्यवहार इतना भी कठोर ना हो कि लोग आप के संपर्क में आने से डरे ।

मूल रूप से यही कहूंगा कि व्यवसाई में व्यवहार ही मूल मंत्र है फुल स्टॉप आपके व्यवहार से ही लक्ष्मी की वृद्धि होती है और आपके नाम का विस्तार होता है ।

व्यवहार ही जगत का मूल मंत्र है और यही व्यापार कभी मूल मंत्र है हिंदू धर्म शास्त्रों में और यंत्र शास्त्र के अंतर्गत सिद्ध बीसा यंत्र काफी विस्तार से लिखा गया है और जिसमें श्री जगदंबा के नवार्ण मंत्र की शक्ति का विवरण दिया हुआ है कहते हैं। 

Durga Bisa Yantra Kaise Sthapan Kare – Vastu shastra for office in hindi

इस बीसा यंत्र को दुकान की चौखट पर या दैनिक या दीवार के ऊपर लगाने से नजर नहीं लगती और विद्वानों का यह भी कहना है किसी भी प्रकार का बुरी दुआ का असर इस बीसा यंत्र लगाने से नहीं आती ।

एक प्रकार से देखा जाए तो आप के व्यापारऔर दुकान की रक्षा कवच के रूप में काम करता है पर यह सच है कि इससे इस बिसा यन्त्र को भोजपत्र पर अंकित करके – उसकी किसी पवित्र – वेद परायण ब्राह्मण से प्राण प्रतिष्ठा  करके दुकान में या अपने व्यापारिक स्थल या फैक्ट्री में रखें ।

अपने व्यापारिक में या दुकान में श्री गणपति की प्रतिमा की स्थापना करनी चाहिए श्री गणेश जी की प्रतिमा यह ध्यान रखना हो पूजन के पहले गणेश को अपने गल्ले में या अपने तिजोरी में विराजमान करें ।

अपनी दुकान अपनी गद्दी या कार्यालय में अपने कुल देवता देवता जरूर करनी चाहिए यदि हो सके तो भगवान सदा शिव , स्वामी विवेकानंद जैसे सिद्ध पुरुषों की तस्वीर स्थापित करनी चाहिए ।

व्यापारी को चाहिए कार्यालय देवता का पूजन करें और श्रद्धा के साथ उन्हें प्रणाम करें दुकान में या कार्यालय में देवी देवताओं की चित्र या मूर्ति पर पुष्प या फूल माला धूप अगरबत्ती से उनकी अर्चना करनी चाहिए ।

पूरी श्रद्धा के साथ शुद्ध भाव से अपने इष्ट देवता का पूजन करने से व्यापार में वृद्धि होती ही है और मन में  संकल्प शक्ति का प्रचार होता है ।

यह पूजन विधि केवल व्यापार के लिए ही नहीं जीवन के किसी क्षेत्र के व्यक्ति के लिए अनिवार्य है कि वह अपने इष्ट देवता और कुल देवता का पूजन करें ।

6+ Tips for Vastu for Office

वास्तु शास्त्र और हिंदू धर्म शास्त्र यह कहता है कि व्यापारी को जो व्यापार से शुद्ध लाभ होता है उसका छठा हिस्सा या दसवां हिस्सा धर्म कार्य में जरूर लगाना चाहिए जिससे के व्यापार में वृद्धि होती है और व्यापार में उन्नति होती रहती है ।

यहाँ धर्म कार्य से मेरा तात्पर्य है प्राणी मात्र के लिए कल्याण की भावना को करने की क्षमता ।

कभी कभी अपने व्यापार में  विकास का क्रम हमेशा एक जैसा नहीं रहता कभी कभी मार्केट में प्रतिस्पर्धा होने के कारण आपका व्यापार भी गिर सकता है ।

इसे  बुरी नज़र भी कहते हैं और  इसको दूर करने के लिए एक व्यापारी भाई को चाहिए दुकान पर अपने कार्यालय में फैक्ट्री के मेन गेट के बाहर मुख्य द्वार पर नींबू और हरी मिर्च नींबू में ऐसी जगह जहां सबकी नजर जाय  ।

सिद्ध इंद्राणी बीसा यंत्र – या बीसा यंत्र एक मानवीकरण ही है और यह भी कहा जाता है जिसके पास हो बीसा उसका क्या करें जगदीशा I 

यदि व्यापारिक दृष्टिकोण से देखा जाए और बहुत सारे प्रयत्न करने के बाद भी व्यापार में आपको नुकसान ही होता रहता है तो व्यापारी को चाहिए कि किसी श्रेष्ठ वास्तु विशेषतज्ञ से विचार विमर्श करें और अपने कार्यालय में इंद्राणी अर्थात सिद्ध बीसा यंत्र की स्थापना करें जिससे व्यापार में होने वाला नुकसान कम हो जाए ।

Vastu for Office in hindi and Siddha Bisa Yantra

यदि अपने दुकान में कार्यालय में या आपके फैक्ट्री में चोरी निरंतर होती रहती हो या नौकरी द्वारा वस्तु या धमकी चोरी होना स्वाभाविक हो गया हो या ग्राहक आपके बिना मूल्य दिए हैं आप की वस्तु है फैक्ट्री से या कार्यालय से चोरी करके या किसी भी परिस्थिति में का हरण कर लेते हो तो, वास्तु शास्त्र विशेषतज्ञ को चाहिए कि वह जातक के कार्यालय पर या उसके फैक्टरी पर भूमि यंत्र जिसको मंगल यंत्र कहते हैं उसे पूर्ण विधि विधान के साथ भूमि यंत्र की स्थापना करनी चाहिए ।

यदि आपको अपने कार्यालय में या फैक्ट्री पर अग्नि की शंका हो तो वास्तु शास्त्र के आचार्य को चाहिए कि अपने जातक के कार्यालय में भोम यंत्र की स्थापना करें और साथ साथ में बीसा यंत्र की स्थापना करें जिससे के व्यापार में वृद्धि भी हो सके और व्यापार से होने वाली हानि से भी बच सके ।

यह ज्यादा अच्छा रहता है कि यह सिद्ध दिशा यंत्र  पूर्व दिशा में पूर्ण रूप से स्थापित करें यदि यह संभव ना हो तो जातक को चाहिए कि जमीन से 2 फीट नीचे गहरा गड्ढा खोदकर यंत्र को विधिवत स्थापित करें ।

दुकान में आपका मन नहीं लगता हो या व्यापार में बरकत ना हो या फिर रुपया पैसा बराबर आ रहा है लेकिन बचत होती ही नहीं हो तो दुकान की दहलीज पर या दुकान के मुख्य द्वार की चौखट पर ऊपर की ओर आगे और पीछे से गणपति की मूर्ति लगानी चाहिए ।

यह गणपति जी दृष्टि कैसे के अमृत में होती है पर गणपति की पीठ दरिद्रता देती है इसीलिए जातक को चाहिए कि यदि वह अपने प्रक्रिया कार्यालय या घर पर भी मुख्य द्वार के ऊपर की दीवार पर जब गणपति की स्थापना करें तो बड़े-बड़े उसके दीवार पर उसी लेवल पर उसी आकार की और उसी रूप और रंग की दूसरी मूर्ति अंदर की दीवार के दूसरी तरफ स्थापित करें।

इससे भगवान गणपति की अमृतवाणी और शुभ दृष्टि ना केवल आपके ग्राहकों को आकर्षित करेगी वरना आपको भी सुख और समृद्धि प्रदान करेगी।

 वास्तु शास्त्र कहता है कि यदि सफेद गणपति जिसको श्वेत गणपति कहते हैं उस मूर्ति के साथ चांदी का श्री यंत्र (जो सिक्के के साइज वाला हो) चौखट पर स्थापित किया जाए या यदि यह संभव ना हो तो फैक्ट्री के घर के ऑफिस के दीवार में इसको काट दिया जाए तो यह बहुत ही शुभ फल प्रदान करता है ।

इससे तीव्र गति से व्यापार में आप की वृद्धि होती रहती है और इससे में लक्ष्मी और भगवान गणपति दोनों की समान रूप से शुभ दृष्टि प्रदान होती रहती है ।

यदि आपके कार्यालय दुकान में सूर्य की क्रांति से वेद हो रहा हूं अर्थात स्थापना के समय आपके जन्म कुंडली में सूर्य नीच का हो दुकान या फैक्ट्री आपको अशुभ देंगी यह बिल्कुल निश्चित है ।

जब जातक के जन्म राशि में जन्म कुंडली में नीच राशि में सूर्य हो तो ऐसा व्यक्ति व्यापारिक लाभ होने पर भी हमेशा कष्ट अनुभव करता है और आंतरिक क्लेश और पारिवारिक क्लेश से ज्ञा तक पीड़ित रहता है ।

ऐसी परिस्थिति में जातक हमेशा दुखी संत या फिर सार्वजनिक उपद्रव जैसे आंदोलन दंगा फसाद असामाजिक तत्व या राज्य भविष्य या फिर आग लगने पर या लूटपाट आदि में उसकी व्यापारी स्थिति खराब होती जाती है और विनाश की ओर बढ़ती जाती है ऐसी परिस्थिति में जातक को चाहिए कि एवं यंत्र की स्थापना करें जिससे के दोष का निवारण हो सके ।

यदि सरकार से क्लेश  प्राप्त हो रहा हो या किसी सरकारी अफसर  के द्वारा विपत्ति प्राप्त हो रही हो ऐसी परिस्थिति में जातक को चाहिए सर वह भगवान सूर्य यंत्र की स्थापना करनी चाहिए और इस बात का ध्यान रहे रविवार को  शुभ मुहूर्त में, शुभ नक्षत्र में या सूर्य यंत्र पूर्व दिशा की ओर स्थापित हो और नित्य सूर्य मंत्र की एक माला अवश्य जाप करें ।

यदि व्यापार में लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो यह है कि अपने दुकान या कार्यालय में श्री लक्ष्मी का सहस्त्रनाम का हफ्ते में एक बार अवश्य पाठ करवाना चाहिए या लक्ष्मी पाठ आप स्वयं भी कर सकते हैं या किसी श्रेष्ठ पवित्र ब्राह्मण से भी करवा सकते हैं ।

शास्त्र और विद्वान यह भी कहते हैं कि व्यापारिक उन्नति के लिए लक्ष्मी जी गणेश जी स्वास्तिक ओम या मछली या क्रॉस या 786 आदि शुभ मंगल चिन्ह मुख्य द्वार पर अवश्य ही पुन स्थापित कीजिए और उस पर रोज दीपक और अगरबत्ती से आरती संपन्न करें। 

यह पूजा स्थल हमेशा आपका ईशान कोण की तरफ रहे और पूजन करते समय मुँह उत्तर पूर्व की ओर बैठकर मंत्र जाप करें। यदि जातक पानी पीना चाहे तो उसका मुख उत्तर पूर्व की ओर रखें और भोजन ग्रहण करें तो पूर्व की ओर मुख करके भोजन ग्रहण करें ।

यदि आप अपने प्रतिष्ठान में या फैक्ट्री में सोने की आवश्यकता हो तो आपका बिस्तर इस तरह से रखें कि आपका सिर हमेशा दक्षिण दिशा की ओर हो और यदि दक्षिण पश्चिम दिशा में अधिक खिड़की-दरवाजे हो तो बंद करवा दें जिससे के वास्तु दोष का निवारण होता है ।

आज का यह लेख – Vastu for Office and Durga Bisa Yantra आपको कैसा लगा ?

आभार,

नीरव हींगु