Shiv Puran Ke Upay : पिछले मास अर्थांत जुलाई २०२३ को मैंने अधिक मास जिसे पुरुषोत्तम मास भी कहते हैं, मैंने अधिक मास के लिए कुछ विशेष किन्तु सरल प्रयोग दिए थे – जो शिवपुराण से और कुछ विद्वान् पुरुष ( पंडित प्रदीप मिश्रा – सिहोरवाले ) से प्राप्त हुए हैं  ।

अब अधिक मास २०२३ समाप्त होने को है तो हमने श्रवण मास २०२३ पर सरल श्रवण मास के उपाय पर लेख लिखा है, जिससे सामान्य व्यक्ति भी अपने जीवन में समस्याओं  का समाधान कर सके ।

यह सारे श्रवण मास के उपाय मैंने कुछ शिवपुराण से और कुछ पंडित के शिवपुराण कथा Shiv Puran Katha से प्राप्त हुए हैं। आज का लेख काफी लम्बा हो सकता है परन्तु मेरी मनसा है कि सारे श्रावण मास के उपाय Shiv Puran Ke Upay आपको उजागर कर दूँ।

वैसे तो शिवपुराण के उपाय Shiv Puran Ke Upay और शिव पुराण मंत्र Shiv Puran Mantra कई जगह प्रकाशित हुए हैं  पर शिव पुराण गीता प्रेस Shiv Puran Gita Press को मैं सबसे ज्यादा प्रामाणिक और सच्चा  मानता हूँ।

इस श्रावण मास २०२३ को प्रत्येक सनातनी को चाहिए कि वह शिव पुराण कथा ( शिव पुराण कथा) जरूर पढ़े । 

Shiv Puran Padhne Ke Fayde के कई फायदे है । जैसे कि

१) शिव पुराण कथा से व्यक्ति की आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है ।

२) शिव पुराण कथा सुनने से -सुनने वाला और कथाकार दोनों को पुण्य की प्राप्ति होती है ।

३) शिव पुराण कथा सुनने से चित शुद्धि होती और जीवन में अच्छे विचार और उच्च कोटि विचार आना शुरु हो जाते है , जिसके कारण व्यक्ति को आध्यात्मिक और भौतिक महत्वकांशा पूरी होती है ।

४) जिस घर या स्थान में शिव पुराण कथा सुनाई जाती है – वह भूत प्रेत , वास्तु दोष , पितृ दोष शांत हो जाते है ।

५) ऐसे घर में सुख शांति की प्राप्ति होती है ( अर्थांत –  यदि घर में कलेश हो तो समाप्त हो जाते हैं  ) ।

मनोकामना पूर्ति Manokamna aur Shiv Puran Ke Upay

मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान महादेव को एक लोटा जल अभिषेक करें अर्थात एक लोटा लेकर  नम: शिवाय शिवपंचाक्षर  मंत्र से जल से अभिषेक करें और शेष बचा तीन चौथाई जल भगवान नंदिकेश्वर के दाहिना पैर पर जल अभिषेक करे ।

अब भगवान नंदिकेश्वर के किसी एक कान के पास जाकर “शुयशा” शब्द बोलकर अपनी मनोकामना बोले कि, “हे भगवान नंदिकेश्वर मेरी अमुक मनोकामना पूर्ति के लिए आप भगवान् शिव से मेरी प्रार्थना करें  । 

इस प्रकार 3 बार “शुयशा” शब्द बोलकर ३ बार अपनी मनोकामना भगवान नंदिकेश्वर जी के कानों में उच्चारित करें। ऐसा 90 दिन तक क्रिया करने से साधक की मनोकामना अवश्य ही पूर्ण हो जाती है।

महालक्ष्मी की कृपा प्राप्ति Mahalakhmi aur Shiv Puran Ke Upay

शिव पुराण के अनुसार यदि आपके घर में धन की वृद्धि न हो रही हो या व्यापार में नुक़सान हो रहा हो या आप किसी भी प्रकार से आर्थिक उन्नति में बाधा आ रही हो तब साधक को चाहिए कि प्रत्येक प्रदोष काल में शाम के समय लक्ष्मी जी के नाम का १ दिया एक पीपल के पेड़ के नीचे, एक बिल्वपत्र के पेड़ के नीचे और एक आमले के पेड़ के नीचे जलाए तो इससे आपके ऊपर महालक्ष्मी की कृपा प्राप्ति होने लगती है।

यदि आपके बालक को पढ़ाई में मन नहीं  लग रहा हो Padhai aur Shiv Puran Ke Upay

शिव पुराण के अनुसार ऐसे बालकों को चाहिए कि 31 सरसों  को भगवान महादेव के शिवलिंग के ऊपर अर्पित कर दें  तो बालक पढ़ाई में मन लगना शुरू हो जाएगा।

रीढ़ की हड्डी में या कमर में अत्याधिक दर्द Kamar Dard Aur Shiv Upay Ke Upay

यदि आपकी रीढ़ की हड्डी में या कमर में अत्याधिक दर्द हो तो पुराण  के अनुसार भगवान महादेव को अर्थात शिवलिंग के ऊपर एक लोटा जल अर्पित करें और उसके साथ ही 5 बिल्वपत्र और तीन शमीपत्र चढ़ाये और साधक को चाहिए कि जलधारी से थोड़ा सा जल लेकर अपने घर के शयन कक्ष में छिड़क डाले। और याद रहे कि भगवान महादेव का जलाभिषेक करते समय विष्कर्मेश  महादेव नाम से जल का अर्पण करे ।

बेटी ससुराल में सुखी रहे

जैसे कन्या विवाह के बाद Car/ डोली में बैठे उसके पहले अपने घर के आंगन में तुलसी पौधे के पास मिट्टी दीये में पूरा गाय घी भरके दीया जलाये तो शादी के बाद – उसके पिता के घर लक्ष्मी वास रहेगा और शादी पर विदा होकर जैसे ससुराल में जाये, तुरंत वहाँ  पर भी तुलसी पौधे के पास गाय धी दीया जलाये तो ससुर पक्ष समृद्ध रहेगा और बेटी का वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा ।

व्यापार बंद हो गया हो Business Aur Shiv Upay Ke Upay

व्यापार चल नहीं  रहा हो, ग्राहक आना बंद हो जाय तब साधक/व्यापारी को चाहिए ,एक कांच का पात्र में 7 कपूर की टिकिया, 2 फिटकरी  के टुकड़े और १ टिकिया /टुकड़ा नमक का रखें । अब इस कटोरी को अपने cash box (धनकोश) या working desk (वर्किंग डेस्क) या जहाँ  आप व्यापर करते हो उस स्थान पर रखने से १५ दिन आपको इस्छित परिणाम मिलेंगे, जरूर करके देखें।

कोई पैसा वापस न दे रहा हो

एक बेलपत्र लेकर उस पर बीचवाला पत्ता पर गोपीचंदन लगायें। अब बेलपत्र उल्टा रखे हाथ रखकर, उसे शिवलिंग पर चिपकाये और अब एक लोटा जल चढ़ाये। यह सारी क्रिया में मन में ध्यान और कामना रखे कि “मेश अमुक रकम अमुक व्यक्ति से वापस मिल जाय। यह उपाय ३ प्रदोष पर यह क्रिया करें।

कन्या का विवाह न हो रहा हो Marriage Aur Shiv Puran Ke Upay

१) आम के पत्ते पर १ सिन्दूर का स्वातिक (और उस पत्ते पर थोड़ा सा हल्दी का रखे) बनाये।

२) अब दूसरे आम का पत्ता ले और इस आम के पत्ते पर १ हल्दी का स्वस्तिक बनाये (पत्ते पर अब रोली का रंगा चावल रखें)।

३) अब यह सारी सामग्री को कन्या अपने हाथ में रखकर कन्या पैन नाम, गोत्र का उच्चारण करे और सारी सामग्री को नीम के पेड़ या पौधे के नीचे रख दे । 

४) यह पंचमी (कोई भी पंचमी तिथि – चाहे शुक्ल या कृष्णा पक्ष्य की ५ हो ) को करें तो 3-4 महीने  में कन्या की शादी हो जाती है।

रोग मुक्ति के लिए Roh Mukti me Shiv Puran Ke Upay

एक आटे का (चौमुखा हो – ४ बत्ती हो) – उसमें तिल्ली का तेल डाले अब उसमें थोड़ा सा सरसो का तेल डाले – दीपक जलाकर बाहर अर्थात् चौखट से थोड़ा बाहर ले जाकर जिस व्यक्ति को लम्बी बीमारी हो – उसका उतारा २१ बार करें पर ध्यान यह रखे किं, यह उतारा अपने सिर के ऊपर से शुरु करते हुए नीचे की और उतारा करें ।

श्रावण मास में यह क्रिया करें और यदि अधिक मास हो – जिसमे ९ तिथि  हो तो और भी अच्छा रहता है  पर संभव हो यह क्रिया नवमी तिथि  को ही करें। व्यक्ति का नाम, गोत्र उच्चारण कर नरसिंह भगवान् का स्मरण कर उतारा कर दीपक को घर की चौखट पर रखें।

ऐसा करने पर कैसा भी पुराण रोग हो , इस क्रिया से निश्चय ही पुराने रोग से मुक्ति मिल जाती है ।

लक्ष्मी प्राप्ति – अधिक मास विशेष Adhik Mass 2023 Me Shiv Puran Ke Upay

अधिक मास में जब पंचमी तिथि  (दोनो ही तिथि  – शुक्ल और कृष्ण पक्ष) में “गन्ने का रस ” को तुलसी जी के क्वारें (पात्र में अपनी नाम – गोत्र बोलकर डाले तो ( ऐसा ३-५ बार करे ।) घर में लक्ष्मी की कमी नहीं  होगी और शत्रू बाधा से भी मुति मिलेगी।

दीर्घ काल की बीमारी – अधिक मास की शिवरात्रि विशेष 

१) यह क्रिया श्रावण मास में कर सकते है पर यदि अधिक मास की शिवरात्रि हो  तो सुवर्ण काल कहा जायेगा । 

२) इस तिथि  को साधक १०८ बेलपत्री, ५१ शमीपत्र और + ७ कमल (इसमें + कमल में हल्दी का लेप लगाये) और शिवलिंग चढ़ाये ।

३) प्रथम ७ कमल पुष्प चढ़ाये फिर बेलपत्र और अब शमीपत्र चढ़ायें।

४) अगर जमीन शमतल हो तो ऐसे शिवलिंग पर यह पुष्प – शमी आदि सामग्री को बैठकर ही शिवलिंग पर चढ़ाये।

५) अगर डमरू आकार का शिवलिंग हो तो खड़े होकर चढ़ाये पुष्प आदि चढ़ाये।

६) अब कमल पुष्प वही शिवलिंग पर छोड़े, और १०८ बेलपत्र, शमी को घर लाकर रात के १२ बजे ९ बेलपत्र खाएं – फिर ३-४ घंटो में १-१ शिवस्मरण कर बेलपत्र खाये। शमपत्रो को एक पात्र में जल डालकर रख दें।यदि घर नहीं ं रखना हो तो शिवलिंग के पास शमीपत्र छोड़ दे ।

७) इस क्रिया से निश्चय ही व्यक्ति को लम्बी बीमारी से मुक्ति मिल जाती है ।

मनोकामना पूर्ति, रोग मुक्ति और लक्ष्मी प्राप्ति में सहायक

१) यह प्रयोग केवल किसी भी मास की शिवरात्री पर करें।

२) सामग्री – 5 बेर, 5 जब, 5 श्वेत पुष्प, 5 कमलगरण, 5 काली मिर्च

३) समय – अधिक मास की शिवरात्री पर – ठीक दोपहर १२ बजे

४) शिव मंदिर पर जाय और सारी सामग्री शिवलिंग पर चढ़ाये।

५) शिवलिंग पर सामग्री चढ़ाकर ।। गाय के घी के दीया जलाये और अपनी झोली फैलाकर बाबा विश्वनाथ से

अपनी मनोकामना व्यक्त करें। 

६) शाम को वापस उसी शिव मंदिर जाय और १ चौमुखा दीपक उसी शिवमंदिर में चौखट के बीचोबीच जलाकर – प्रणाम कर

अपने घर आ जाय ।

७) इस प्रयोग से शिवकृपा बनी रहेंगी।साथ ही रोग मुक्ति, व्यापार में वृद्धि में सहायक होता है ।

जमीन या प्लाट या घर बिक न रहा हो तब Property Aur Shiv Puran Ke Upay

जमीन – PLOT-फ्लैट या प्रॉपर्टी बिक रहा हो तो तब साधक को चाहिए कि, 

एक चमच काली तिल + और उसमे १/२ चमच हल्दी मिलाकर “विश्व कमेश्वर” महादेव का नाम लेकर किसी भी शिवलिंग पर चढ़ाये। इस सरल किन्तु महत्वपूर्ण प्रयोग से आपकी इच्छित प्रॉपर्टी या घर या प्लाट जो बेचना हो तो बिक जायेगा ।

सादे साती और काशी विश्वनाथ Sade Sati me Shiv Upay Ke Upay

जिनको शनि भगवान कि सादे साती हो – उसे यह प्रयोग अवश्य ही करना चाहिए 

व्यक्ति को चाहिए कि एक काजल की डिब्बी लेकर, बाबा काशी विश्वनाथ का स्मरण कर कही एकांत में जमीन में गाढ़ ले तो शनि साडे साती चली जायेगी। यह अनुभव सिद्ध प्रयोग है ।

कन्या के विवाह में विलम्ब – प्रयोग १ 

यदि किसी कारण से लड़के लड़की का विवाह न हो तो श्रावण मास के किसी भी दिन “चंदन की ३ बिन्दी अशोकसुंदरी के स्थान पर (शिवलिंग) पर लगाये और उन ३ बिन्दो में से थोड़ा-थोड़ा सा चंदन ले और वह (विवाह इच्छुक लड़का लड़‌की) सो

हो उस स्थान | Bed पर वह चंदन (जो अशोक सुंदरी) से लिया हो – लेप कर देने से छ: महीने  के अंदर उस व्यक्ति की शादी हो जाती है।

कन्या के विवाह में विलम्ब – प्रयोग २ 

किसी भी मास की अष्टमी तिथि  हो – विशेष रूप से श्रवण मास्स को (जिसको विवाह करना हो उस व्यक्ति) को चाहिए शिवलिंग (अशोक सुंदरी की जगह) पर हल्दी की 7 बिन्दी हल्दी से लगाये और उस हल्दी से (इच्छीत व्यक्ति की हाथ उस बिन्दी लगाये और में उसी हल्दी से रंग रंगवाये) और पीपल के पेड़ पर हाथ के 5 छाप लगादों । यह सारी क्रिया में अपने नाम-गोत्र उच्चारण करें। ऐसे करने से २ से ३ महीने  में विवाह हो जाता है।

धोर संकट आने पर –

मंत्र – ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्व शत्रू संहारणाय सर्व रोगहराय सर्व वशीकरणाय रामदूताय स्वाहू ।।

हाथ में काली मिर्च, १ जव, थोड़ा-सा गुगल, थोड़ा सा गाय का घी, कण्डा जलाकर ११ बार ऊपर दिये हनुमान का मंत्र पढ़े – और कामना करें।  कुछ ही दिन कामना सिद्ध होगी।

बुधवार युक्त अष्टमी – भारी बीमारी से मुक्ति

४ एक कटोरी में मुंग डाल + गुड़ की डाली + ५ बेल पत्र अपने शरीर (शिर) पर 27 बार उतारा करे- गणेश मंदिर में जाकर गणेश जी के Right hand (दाहिने हाथ) भाग पर जमीन पर कटोरी रख लों।

ग्राहक बढ़ाने के लिए –

यह क्रिया किसी भी दिन कर सकते है और केवल १ दिन करना है । एक चुटकी हल्दी लेकर आवले की और जल से सींचन करें।यह जल युक्त हल्दी आपको वृक्ष की जड में डालना है ।और यह क्रिया पूर्व दिशा की ओर रखकर करें। इस क्रिया में भगवान “हरीहर महादेव” का स्मरण करें। ऐसा करने से बंद दुकाना व्यापार खुल जायेगा और ग्राहक आना सुरू हो जायेगे।

अकाल मृत्यु टालने वाला (संकट आने वाला हो)

यदि आपको कोई घोर संकट की आशंका हो तब यह सरल प्रयोग नित्य करे ।

१) एक थाली में (घर में जो उपलब्ध हो) शिवलिंग रख कर , अब उस लिंग पर जल का अभिषेक करें। (नित्य करें)

२) अब इस जल को घर के बाहर पेड़-पौधे या बगीचे में डाल दें तो कोई भी मृत्यु योग, अकाल मृत्यु आदि तल जायेगा।

हनुमानजी के मंदिर में उलटा पान पर सिन्दूर लेकर जाय , हनुमान जी को अर्पित करे और फिर वह चढ़या हुआ सिन्दूर लेकर अपनी Factory office के मुख्य द्वार पर “गतिमान” यह सिन्दूर से लिखे ।

कर्ज में मुक्ति होगी Karz me Shiv Puran Ke Upay

यदि आपकी फैक्ट्री हड़ताल हो या आपकी Factory / व्यापार अच्छा नहीं ं चल रहा ही लिखे – तो आप देखेगें चलेगा – कर्ज में मुक्ति होगी और इसी सिन्दूर से अपनी २ व्हीलर  या car पर “गतिमान ” लिख देने से कभी भी आपके car | Scooter | वाहन का एक्सीडेंट भी नहीं होगा।

फंसा हुआ पैसा वापस

शिवशक्ति स्वरूप का स्मरण करते हुए , सुखा हुआ बिल्वफल लेकर भगवती पारवती अग्नि में आहुति दे और आखिरी आहुति में । आखिरी आहुति में ध्यान रखे की आपको बेलफल के साथ श्वेत तिल से आहुति दे और जिसको आपने धन दिया – जो वापस नहीं ं दे रहा हो – उसका नाम लेकर आहुति दे , जिससे बहुत जल्द आपका पैसा वह इंसान वापस दे देगा ।

राहू-केतू दोष मुक्ति Rahu Ketu Dosh Me Shiv Puran Ke Upay

११ सफ़ेद पुष्पे लेकर २९ बार सिर के ऊपर उतारा कर दें।अब राहू का स्मरण कर शिवलिंग के जलाधारी के स्थान पर (लिंग के नीचे) वह सफेद पुष्प रख दें – तो कैसा भी भयंकर दोष हो राहू-केतू का मुता हो जाओंगे।

दुष्ट ग्रह से मुक्ति हो जाओ Graha Dosh aur Shiv Puran Ke Upay

एक पात्र में दूध डालो – उसमें दूर्वा डाओ। अब इससे पीपल वृक्ष के नीचे डाल दो – बुरे स्वप्ना , ग्रहदोष से मुक्ति होगी।

उधारी का पैसा वापस लें

एक पात्र में जल, एक लाल गुलाब, कुछ चावल के दाने और उसमें लाल मिर्च के ११ दाने और

गुड़ की डली डालें | अब इस जल से रविवार को भगवान सूर्य को अर्घ्य से अगले रविवार तक पैसा वापस आ जायेगा।

काल सर्प दोष और पितृ दोष से मुक्ति Kaal Sarpa Dosh aur Shiv Puran Ke Upay

विवार की रात को एक कलश में शक्कर उस कलश में दो नाग-नागीन का जोड़ा रख दें।अगले दिन सोमवार सवेरे – कलश+शक्कर (नाग+नात्रीन) और कच्चा दूध + २ सफेद फूल लेकर जाय शिव मंदिर में। ( पहले घर नाग-नागीन का पूजन करें) अब सारी सामग्री चढ़ा कर अंत में जल का अभिषेक कर घर आ जाये। आप घर आकर स्नान करलें।

ऐसा करने से भयंकर कालशर्पा । पितृ दोष और काल सर्प दोष से मुक्ति मिलेगी।

घर में चूहे ज्यादा हो तो

४ लड्‌डू लेकर चतुर्थी के दिन “सोवरी ऋषि” के नाम से घर में रख देना – चूहा नुकसान नहीं  करेगा।

अगर चूहा या जंगली जानवर खेत या फशल नष्ट कर रहा है

एक धतुरा + कमलगट्य + हन्दी की गांठ को जमीन में गाढ़ देने से चूहा या जंगली जानवर उस जमीन पर परेशान नहीं ं करेंगे ।

भयंकर पितृ दोष (जन्मपत्रिका में हो) तो Pitru Dosh me Shiv Puran Ke Upay

एक (Single) चावल को डाना लेकर अपनी घर में जहां मटकी (पीने का जल का घढ़ा) रखा हो वहा जाय और ५ बार “स्वाधा” बोलकर – वह चावल का दाना अपने घर (यदि शिवलिंग हो तो) का लिंग या मंदिर में चढ़ा देने से कैसा भी भयंकर पितृ दोष हो समाप्त हो जाता है। 

नींद न आती हो तो

१) जय  २) विषहरा ३) शामलीबारी ४) देव ५) दोतलि

यह शंकर भगवान के ५ पुत्रीओं का नाम लेकर १-१ पुत्री का नाम लेकर “आचमन कर लो – तो नींद आयेगी। यह क्रिया अपने बिस्तर पर बैठकर करनी है ।

घर में सब को काल सर्प दोष या पितृ दोष अथवा वास्तु दोष हो –

१) एक बैल का फल लेकर – उसका गुड़ा निकाल दें। 

२) अब उस बेल फल में अब आटा (शेककर) + शक्कर डालदों।

३) अब इस बेल फल को घर के सभी सदस्यों का हाथ का स्पर्श करदें और अपने पूरे घर में वह बेलफल को घुमा दे।

४) अब इसे अमावस्या के दिन सुबह १० बजे से पहले पीपल के पेड़ के नीचे गाढ दें।

५) इससे आपके घर में जिस जिसको कालशर्पा । पितृ दोष “होगा तो केवल १ अमावस्या करने से दोष से मुक्ति

मिलेगी और कार्य में सिद्धि ( रुके हुए काम पुरे होंगे ) होगी ।

सोमवार युक्त अष्टमी – मनोकामना पूर्ति- नयाकाम सुरु करना हो

१) देशी गाय का दूध लेना है – तब बेलपत्र से दूध से अभिषेक बूंद बूंद से करें  और साथ में शिव मंत्र जाप भी करते रहे यथा  “ॐ नमः शिवाय॥ या “श्री शिवाय नमतुभ्यंग या त्र्यंबक मंत्र करें। (शिवलिंग पर अभिषेक)

२) यह अभिषेक करने के बाद वह बेलपत्र अशोक सुंदरी स्थान पर रखे।

३) यह क्रिया सोमवारी अष्टमी या शिवरात्री पर करे-मनोकामना पूर्ण होगी ही।

बहुत अधिक कष्ट हो तब यह क्रिया करें

१) एक बेल पत्र अशोक सुंदरी पर रखे पर शिवलिंग रखते वक़्त यह ध्यान रहे कि बेलपत्री कि डंडी जहा शिवलिंग हो उस ओर २) दूसरा बेलपत्र शिवलिंग पर रखे पर इस बेलपत्र की डंडी आप जहां बैठे हो – उसकी विपरीत दिशा में वह बेलपत्री का डंडी (शिवलिंग) पर रखें।

३) अब एक लोटा पानी का लें और अशोक सुंदरी के स्थान पर अभिषेक सुरू करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ायाँ

से ऐसा ३ महीने  अभिषेक करने से आपके जीवन के सारे कष्ट दूर होगे ही और मनोकामना पूर्ण होगी।

अदालत (Court Case) और “वटकेश्वर” महादेव Court Cases me Shiv Puran Ke Upay

१) वट वृक्ष के पेड़ -के पास की मिटटी लेकर उसी मिट्ठी का शिवलिंग बनाये – 

२) अब उस मिटटी का शिवलिंग का वहा पूजन करें।

३) पूजन के बाद – ३ चम्मच दही चढ़ाये, शिवलिंग पर दही चढ़ाते समय ” उस इन्सान का नाम हो, जिसके साथ case चल रहा हो।

४) अब चढ़ाये हुए दही पर थोड़ा सा दही लेकर एक सफेद रुमाल पर अपने हाथ से छापे चढ़ाये और रूमाल सम्भाल कर रखें – अगली पेशी में अपनी साथ वह रूमाल अपनी जेब में  रखे – जीत आपकी होगी 

५) वह मिट्टी (बालू) का शिवलिंग विसर्जित कर दें। 

व्यापार बंद हो या फैक्ट्री बंद हो गयी हो तब Factory Strike Ke Shiv Puran Ke Upay

१) दाहिने हाथ में बिल्वपत्र – उस बिल्वपत्र पर ताम्बे का लोटा (जलसे भरा हुआ लोटा बाये हाथ से ढक दें) 

२) अब शिवमंदिर जाये और ऐसे मुद्रा में जल से अभिषेक करें। 

३) अब बिल्वपत्र शिवलिंग पर चढ़ाये और ध्यान रखे कि बिल्वपत्र की डंडी को “अशोक सुंदरी के स्थान की तरफ रखें। 

४) इस सरल क्रिया से बंद व्यापार या फैक्ट्री चलने लगता है ।

शरीर में गांठ हो तो

१) ३१ बिल्वपत्र शहद में भिगोकर शंकर को चढ़ाये, 

२) यह ३१ बेलपत्र घर लेकर आये। अब रोज १ बेलपत्र लेकर बीचवाला पटता को रोज १ बेलपत्र खाये 

३) यह क्रिया ३१ दिन तक खाये। 

४) इस क्रिया से निश्चय ही ३२ वें दिन गांठ चली जायेगी।

चोरी हुई वस्तु वापस कैसे ले ?

१) एक पंचमुखी रुद्राक्ष को एक कटोरी में जल और शहद या चीनी, भरकर रुद्राक्ष डाले 

२) अब घर के मध्य में रखे कुछ ही दिनो में चोरी हुई वस्तु का ज्ञान या समाचार मिल जायेगा।

संस्कारी बहू पाने का उपाय

श्रावण मास में ५ अमर बेल के पत्ते लेकर, पान के पत्ते पर शिवलिंग पर रखकर उसे महादेव के मंदिर की चौखट पर रख कर

यह क्रिया बेटे के विवाह के पहले श्रावण मास में ही करें।

परीक्षा में (competitive exam) में उत्तीर्ण Examination me Shiv Puran Ke Upay

२ लोटे में गन्ने का रस लेकर उतर दिशा की मुँह ओर करके दोनो हाथों से गन्ने का रस से शिवलिंग पर अभिषेक करें – नाम, गोत्र बोलकर, कामना बोले कर माँ त्रिपुरा सुंदरी का नाम स्मरण करें। इस क्रिया को Exam से पहले का सोमवार का यह क्रिया करें। त्वरित सफलता मिलेगी ।

हमेशा स्वस्थ रहें

हर महीने  किसी एक दिन शिवलिंग पर १ धतुरा हल्दी में रंगकर शिवजी चढ़ाया जाये  तो कभी रोग नहीं  होगा।

अधिक मास का अंतिम दिन यह करें- शिवकृपा प्राप्ति के लिए –

उस दिन (अधिक मास का अंतिम दिन हो – अर्थांत अधिक मास की अमावस्या को ) एक कनेर का पुष्प शिवलिंग चढ़ाये – शिवकृपा बनी रहेगी ।

शादी न हो रही हो – श्रावण मास में क्रिया करें  Shravan Mass 2023 me Shiv Puran Ke Upay

१ जल भर कर दोनों  हाथों  से जल की धारा को अशोक सुंदरी के स्थान से शुरुआत करते हुए यह जल धारा बहाते हुए शिवलिंग पिंड पर समर्पित करें – ऐसा श्रावण मास में केवल ७ दिन करें। तो शिवकृपा से 3-4 महीने  में शादी हो जायेगी।

शादी न हो रही हो – अनंत त्रयोदशी पर

१ बेलपत्र लेकर बीच वाली पत्ती पर कच्चा गाय का दूध लगाकर भगवान शिवलिंग पर कर चढ़ा देने से अगली अनंत त्रयोदशी पर पहले उस युवक युवती का विवाह निश्चय हो जाता है ।

हमेशा स्वस्थ रहे- बीमारी नहीं  आयेगी

१) एक बेलपत्र अशोक सुंदरी को स्थान पर रखें- ध्यान रहें बेलपत्र की डंडी जलधारा (जहां जल की धारा बाहर की ओर है , उस और रखें  )

२) दूसरा बेलपत्र माँ पार्वतीजी के स्थान पर रखे ध्यान रखें- डंडी बेलपत्र अपनी तरफ हो।

३) तीसरा बेलपत्र शिवपिंड  पर चढ़ायें  – ध्यान रहें – बेलपत्री की डंडी आप जिस दिशा (तरफ) बैठे हो – उसके विपरीत दिशा रखें।

४) अब दोनों  हाथ में जल का कलश लेकर जल से शिवजी को अभिषेक करें।

५) इस क्रिया को हर मास करने से आपको कभी भी लम्बी बीमारी नहीं आयेगी।

मैं आशा रखता हूँ, शिवकृपा से प्राप्त इस अदभुत प्रयोग से आपको अपने जीवन में सुख- सम्पति और दीर्घायु की प्राप्ति होगी। आप सब पर शिवकृपा बनी रहे – इसी शुभ कामना के साथ, मैं अपनी कलम को यहीं  पूर्ण विराम देता हूँ।

शिवकृपा अभिलाषी,

नीरव हींगु