Urdu Falnama Hazrat Gaul-ul-Azam (Pirane Peer Dastagir Rahm Tullah Alaihi)

According to the unconfirmed informations/sources  received from the elders , this urdu falnama – charismatic result-based on Numbers-grid was created by Hazrat Gaul-ul-Azam Mahiuddin Abdul Qadir Jilani, Pirani Pir Dastagir Rahm Tulah Alaihi, years ago with a noble intention.

It is believed that they had also received guidance from the angels in preparing this Urdu Falnama. This Urdu Falnama is used extensively in Islam religion and the Muslim community, with great respect, fame, and reverence.

How to use this Urdu Falnama –

First of all, after taking a bath and meditating, be seated on the mat with a pure mind. Then move your finger in the square boxes of the Falnama-Numbers -grid with a pure heart and complete concentration. 

Watch out for the box, on which your finger is placed. Now refer to the corresponding solution of number given below. The result is evident according to the number of that corresponding box.

Readings from Urdu Falnama –

1- Allah Ta’ala is going to make your progress very soon.

2- Be patient, your days are going to change very soon.

3- Don’t be in a hurry, it’s too late, your work will be done.

4- There is doubt in this work.

5- Your desire will be fulfilled, do not worry.

6 – This task is a bit difficult. Keep trying. Surely, you will be successful.

7 – Nervousness and despair are not good, keep your soul confident.

8 – Be patient, your wish will come true.

9 – Keep trying continuously, you will succeed beyond doubt.

10- Right after a while, but your work will be completed beyond doubt.

11- Make the heart strong, keep the mind pure. Your work will be done.

12 – Be patient, you will get success only.

13 – This intention is not noble. You can get into trouble.

14 – Give up despair. Wish you success

15 – Do not worry about the enemy, your victory will be yours.

16 – Keep working with courage, you will get success manifestly.

17 – Allah Tallah will explicitly accept your prayers.

18 – This work will not be completed. Give up on this idea.

19 – Work according to your strength and ability.

20 – This task is impossible. forget this.

21 – If God wishes, then your wish will be fulfilled distinctly.

22 – You will get a livelihood clearly, trust in Allah.

23 – You will get your item soon.

24- Your wish will be fulfilled positively.

25 – This task is impossible. Give up on this idea.

26 – Try it, this work will be done undoubtedly.

27 – Work with full dedication – your wish will surely be fulfilled.

28 – Your wish will be fulfilled.

29 – This thing will go in your favor only.

30- Be patient for a few days, then success is certain.

31 – Effort is useless. Time is against you.

32 – Give up the idea of ​​doing this work. Avoid jealousy.

33 – Have faith in Allah, everything will be fine.

34 – Keep trying – your wish will be fulfilled soon.

35 – Your wishes will surely be fulfilled by striving.

36 – Your idea is not right. Your desire will surely be fulfilled.

37 – Have faith in your relative, your work will be completed.

39 – Be patient, your good days are coming very soon.

40- Take care of Allah, your wish will surely be fulfilled.

41 – Be patient, you will surely get success.

42 – Do not think of such things, as this work will be completed.

43 – Work hard, you will surely get success.

44 – This work is impossible. Give up on this idea.

45 – Your days of sorrow are about to end very soon.

46 – Wait for the auspicious time, your success is certain.

47 – Be patient, the work will be done as per your wish.

48 – If you spend a little more money then the work will be done definitely.

49 – Your wish will be fulfilled.

50 – If you pray to God, then your work will be done.

51 – A little bit – be patient and do it. Then everything will be fine.

52 – This is a fruitless thought – discard it immediately.

53 – Act courageously. Be fear free

54 – Do not be sad and upset – God will surely listen to you.

55 – This work is not possible – do not waste time and money unnecessarily.

56 – Keep trying. Well, completing this task is a bit difficult.

57 – There is some day’s trouble. Then happiness is bliss.

58 – There is trouble for a few days – then happiness is bliss.

59 – Your wish will be fulfilled soon.

60- Your views are inappropriate. Give up on it.

61 – Don’t be in a hurry – late right = give it up.

62 – Well done work will surely be proved.

63 – The star of luck is strong. Very soon you will get good news.

64 – It is impossible to complete this work.

65 – Keep trying, you will certainly succeed

66 – Your victory is certain in the last attempt.

67 – Act patiently – will be in your favor very soon.

68 – What you are thinking – this work is beyond your power and ability. So, leave the idea of ​​this work for some time now.

69 – Do not doubt – keep the mind free from fear and there is a lot of power in prayer – you pray/pray to God – your prayer will be accepted surely.

70 – Wait a little longer – then only bliss will be attained.

71 – Allah will surely give you success.

72 – It is not okay to be in a hurry – be patient – you will get success indeed.

Hope you liked this blog on “Urdu Falnama Hazrat Gaul-ul-Azam .”

Yours faithfully,

Nirav Hiingu

Urdu Falnama Hazrat Gaul ul Azam फलनामा हज़रत गौल उल आज़म  ( पीराने पीर दस्तगिर रहम तुल्लाह अलैहि )

बुजुर्गो से प्राप्त अपुष्ट जानकारी के अनुसार अंको पर आधारित यह करिश्माई फलनामा हज़रत गौल उल आजम महिउद्दीन अब्दुल कादिर जीलानी, पिरानी पीर दस्तगीर रहम तूलाह अलैहि ॰ वर्षो पूर्व नेक नियत से तैयार किया था  

मन जाता है की इस Urdu Falnama को तैयार करने में उन्होंने फ़रिश्तो से भी सहायता प्राप्त की थी । यह फलनामा इस्लाम धर्म और मुस्लिम समाज में अध्याधिक मान और यश कीर्ति और श्रद्धा से उपयोग में लाया जाता है ।

इस फलनामे उपयोग करने की विधि – Urdu Falnama Upyog Vidhi

सर्व प्रथम स्नान ध्यान करके शुद्धि पूवक आसन पर बैठकर पवित्र मन से श्रद्धा पूवक फलनामे के खाने में ऊगली फिराते हुए जिस खाने पर ऊगली रख जाय – फिर उसी खाने के अंक के अनुसार फलनामे का हल बताया जाता है ।

परिणाम – Results from Urdu Falnama ke Parinaam

१ – अल्लाह तआला तुम्हारी तरक्की बहुत जल्दी ही करने वाला है ।

२ – सब्र से काम लो , बहुत जल्द ही तुम्हारे दिन बदलने वाले है ।

३ – जल्दबाज़ी कतई मत करो , देर से ही सही , काम जरूर होगा ।

४ – इस काम में संदेह है ।

५ – तुम्हारा मनोरत सिद्ध हो जायेगा , चिंता मत करो ।

६ – यह कार्य जरा मुश्किल है । कोशिश करते रहो  । अवश्य सफलता मिलेगी ।

७ – घबराहट और निराशा ठीक नहीं है , अपना आत्मा विश्वास बनाये रखे ।

८ – धैर्य रखो , तुम्हारी मुराद पूरी होगी ।

९ – लगातार कोशिश करते रहो , सफल जरूर होंगे ।

१० – थोड़ी देर से ही सही , परन्तु आपका काम पूरा जरूर होगा ।

११- दिल को मजबूत बनाओ , मन को पवित्र रखो । तुम्हारा काम जरूर होगा ।

१२ – धीरज रखो , सफलता तुम्हे ही मिलेगी ।

१३ – यह इरादा नेक नहीं है । तुम विपत्ति में फंस सकते हो ।

१४ – निराशा का परित्याग कर दो । सफलता की कामना करो ।

१५ – दुश्मन की फ़िक्र न करो , तुम्हारी ही फतह होगी ।

१६ – साहस से काम में लगे रहो , सफलता जरूर मिलेगी ।

१७ – अल्लाह तल्लाह तुम्हारे दुआओ को काबुल जरूर करेगा ।

१८ – यह कार्य पूर्ण नहीं होगा । इसका विचार त्याग कर दो ।

१९ – अपनी शक्ति और समर्थ के अनुसार ही काम करो ।

२० – यह कार्य असंभव है । इसे भूल जाओ ।

२१ – खुदा ने चाहा तो तुम्हारी मुराद जरूर पूरी होगी ।

२२ – तुम्हे रोज़ी अवश्य ही मिलेगी , अल्लाह पर भरोसा रखो ।

२३ – तुम्हारी वस्तु तुम्हे जल्दी ही मिल जाएगी ।

२४ – तुम्हारी मनोकामना अवश्य ही पूरी होगी ।

२५ – यह कार्य असंभव है । इसका विचार का परित्याग कर दो ।

२६ – कोशिश करो , यह काम अवश्य ही हो जायेगा ।

२७ – पूरी शिद्दत से कार्य करो – मनोकामना जरूर पूरी होगी ।

२८ – तुम्हारी मनोकामना जरूर पूरी होगी ।

२९ – यह बात तुम्हारे पक्ष में ही जाएगी ।

३०- थोड़े दिन का सब्र करो , फिर सफलता निश्चित है ।

३१ – प्रयत्न करना बेकार है । समय तुम्हारे प्रतिकूल है ।

३२ – इस कार्य को करने का विचार छोड़ दो । इर्षा से बचो ।

३३ – अल्लाह पर भरोसा रखो , सब ठीक हो जायेगा ।

३४ – प्रयाश करते रहो – तुम्हारी कामना जरूर पूरी होगी ।

३५ – प्रयासरत राहों तुम्हारी कामना अवश्य पूरी होगी।

३६ – तुम्हारा यह विचार ठीक नहीं है । तुम्हारा मनोरथ अवश्य ही सिद्ध होगा। 

३७ -अपनी सगे संबंधी पर भरोसा रखो तुम्हारा कामपूरा होगा। 

३९ – सब्र सेकाम लो बहुत जल्द ही तुम्हारी अच्छे दिनआने वालेहैं।

४०- अल्लाह का ख्याल करों तुम्हारा मनोरथ अवश्य पूरा होगा।

४१ – धीरज रखो , तुम्हे सफलता अवश्य मिलेगी ।

४२ – ऐसी बातें मत सोचना करो वैसे यह काम को पूरा हो ही जाएगा। 

४३ -सहस से काम करो, सफलता ज़रूर मिलेगी। 

४४ -यह कार्य असंभव है । इस विचार का त्याग कर दो ।

४५ – तुम्हारे दुख के दिन बहुत जल्दी समाप्त होने वाले हैं। 

४६ – शुभ समय की प्रतीक्षा करो , तुम्हारी सफलता निश्चित है ।

४७ – धीरज रखो , आपकी इच्छा अनुसार काम हो जायेगा ।

४८ – थोड़ा सा – ज्यादा पैसा खर्च करेंगे तो कार्य अवश्य हो जायेगा ।

४९ – तुम्हारी मनोकामना पूर्ण होगी ।

५० – खुदा से दुआ करेंगे तो तुम्हारा काम हो जायेगा ।

५१ – थोड़ा सा – सब्र और करो । फिर सब कुछ ठीक हो जायेगा ।

५२ – यह निष्फल विचार है – इसे तुरंत त्याग कर दो ।

५३ – साहस से काम लो । भय मुक्त रहो ।

५४ – दुखी और परेशान मत हो – खुदा तुम्हारी जरूर सुनेगा ।

५५ – यह कार्य संभव नहीं – बेकार ही समय और धन का व्यय मत करो ।

५६ – प्रयास करते रहो । वैसे यह कार्य पूर्ण होना थोड़ा कठिन है ।

५७ -कुछ दिन की परेशानी है । फिर आनंद ही आनंद है ।

५८ – कुछ दिनों की परेशानी है – फिर आनंद ही आनंद है ।

५९ – तुम्हारा मनोरथ जल्दी ही पूरा होगा ।

६०- तुम्हरे विचारे अनुचित है । इसका त्याग कर दो ।

६१ – जल्दबाज़ी मत करो – देर से सही = उसका त्याग कर दो ।

६२ – मनोकूल कार्य जरूर सिद्ध होगा ।

६३ – भाग्य का सितारा प्रबल है । बहुत जल्दी शुभ समाचार मिलेगा ।

६४ – इस कार्य का पूर्ण होना असंभव है  ।

६५ – प्रयाश करते रहो , आपको सफलता जरूर मिलेगी ।

६६ – अंतिम प्रयाश में तुम्हारी ही विजय निश्चित है ।

६७ – सब्र से कार्य करो – बहुत जल्द ही तुम्हारे पक्ष में होने वाला है ।

६८ – जो तुम सोच रहे हो – यह कार्य तुम्हारे शक्ति और समर्थ से परे है । अतः इस कार्य का विचार अभी कुछ समय हेतु त्याग कर दो ।

६९ – शंका मत करो – मन को भय मुक्त रखो और प्राथना में बहुत शक्ति है – आप खुदास से दुआ / प्राथना करो – आपकी दुआ जरूर क़ुबूल होगी  ।

७० -थोड़ा समय और रुको – फिर आनंद ही आनंद की प्राप्ति होगी ।

७१ – अल्लाह तुम्हे अवश्य ही सफलता देगा ।

७२ – जल्दबाज़ी करना ठीक नहीं है – सब्र करो – तुम्हे सफलता अवश्य ही मिलेगी ।

मुझे बताइए, आपको “Urdu Falnama फलनामा हज़रत गौल उल आज़म” पर यह ब्लॉग कैसा लगा?

आपका विश्वासपात्र,

नीरव हिंगु